गैस के दाम बढ़ने से रोषित कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

0
49

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही भारी वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में रानीखेत रोड पर विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।

इस मौके पर रणजीत रावत ने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। रसोई गैस पेट्रोल और डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार महंगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई है। 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने महंगाई से देश की जनता का बुरा हाल कर दिया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ खड़ी होकर सरकार की नीतियों का विरोध करती है। 450 रुपए का घरेलू गैस सिलेंडर 800 रुपये पर पहुँच गया है। पेट्रोल 90 रुपये और डीजल 80 रुपये प्रति लीटर पर पहंुच गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनने पर महंगाई कम करने, हर साल 2 करोड बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा एक जुमला साबित हुआ।

रावत ने कहा कि कच्चे तेल के दाम बहुत कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है। देश की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका सबक जरूर सिखाएगी।

प्रदर्शन करने वालों में नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, चेयरमैन हाजी मौहम्मद अकरम, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी डाॅ. निशांत पपनै, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेश कालिया, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पपनै, सोहराब सैफी, देवेन्द्र चिलवाल, दिनेश लोहनी, दीप पांडे, दीपक जोशी, मौहम्मद हासिम, दीपक मसीह, बाबर खान, अतुल अग्रवाल, सभासद मौ. मुजाहिद, खुर्शीद अंसारी, कैलाश त्रिपाठी, जावेद खान, अजय मेहता, रवि ठाकुर, ललित कडाकोटी, फारुख खान, पंकज पांडे, महेंद्र प्रताप सिंह, सुमित तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, अंकुश अग्रवाल, नवीन सनवाल, नजाकत अली, गुड्डू जोशी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here