दुस्साहस : मिलने आये, चाय नाश्ता किया और गोली मारकर चले गये

0
135

मेरठ (महानाद) : बाफर गांव में बदमाशों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे की हत्या कर दी।

बता दें कि मेरठ के बाफर गांव में पूर्व बलॉक प्रमुख राजवीरी चौधरी के बेटे विकेंद्र (40 वर्ष मंगलवार को अपने घर पर थे। 10 बजे के लगभग मोटरसाईकिल सवार दो यवुक उससे मिलने पहुचंे उसके साथ बैठ कर चाय नाश्ता किया औ फिर दोनों युवकों ने पिस्टल निकालकर विकेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। विकेंद्र के सीने में चार गोलियां लगी हैं।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि विकेंद्र चौधरी तीन साल पहले हुए गांव में एक हत्याकांड में आरोपी था तथा जेल में रहने के बाद पिछले डेढ़ साल से जमानत पर बाहर था।

उधर, हत्याकांड के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने विकेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने हंगामा काट दिया। जिसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ग्रामीणों और विकेंद्र के परिजनों को समझाकर शांत कराया तथा आश्वासन दिया कि विकेंद्र के हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व बाफर गांव निवासी जितेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जितेंद्र की हत्या के मामले में पूर्व जानी ब्लॉक प्रमुख राजवीरी का बेटा विकेंद्र चौधरी जेल गया था। डेढ़ साल पहले जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। विकेंद्र 4 भाईयों में तीसरे नंबर का था और गांव में रहकर खेती कर रहा था।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच तथा पुलिस की 3 टीमों को लगाया गया है। जिस तरह से घर में पहुंचकर हत्या को अंजाम दिया गया है, उससे लग रहा है कि विकेंद्र के हत्यारे उसके करीबी लोग हैं। हत्यारों और विकेंद्र ने एक साथ बैठकर चाय पी है इसलिए लगता है कि उनके बीच आपसी जान-पहचान थी। पुलिस विकेंद्र के मोबाइल फोन की जांच कर रही है। जिसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here