गैस एजेंसी दिलाने, शेयर मार्केट और इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
378

नक्सलवाद क्षेत्र झारखण्ड में छिपा हुआ था अभियुक्त पंकज शर्मा

पिथौरागढ़ (महानाद) : गैस एजेंसी दिलाने एवं इंश्योरेंस व शेय मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस व एसओजी की टीम ने झारखण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Advertisement

बता दं कि विगत 8 जून 2021 को एक शिकायतकर्ता द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में दी गई तहरीर के आधार पर धर्मेश जोशी तथा अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपये हड़प लेने तथा पैसा वापस मांगने पर उन्हें सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने के सम्बन्ध में एफआईआर सं. 109/2021 धारा- 420/406/506/120 बी आईपीसी व धारा-3 यूपीआईडी एक्ट दर्ज कर धर्मेश जोशी पुत्र स्व. भवानी दत्त जोशी, निवासी- भदेलवाड़ा (एंचोली) पिथौरागढ़, कमलेश सिंह पुत्र गोविन्द सिंह, निवासी- आठ गाँव सिलिंग महर खोला, जिला पिथौरागढ़ तथा तनुजा जोशी पत्नी जगदीश पुनेठा, निवासी- सिलपाटा, पिथौरागढ़ को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

वहीं एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार मुकदमे में नामजद शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर एसआई हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं एसओजी द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग/छापेमारी करते हुए 13 नवंबर 2021 को उपरोक्त मुकदमे में नामजद एक और अभियुक्त पंकज शर्मा पुत्र गरीबन शर्मा निवासी- खड़कोट, पिथौरागढ़, को ग्राम झरीखुर्द, थाना हुसैनाबाद, जिला पलामू, झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त पंकज शर्मा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था तथा वर्तमान में नक्सलवाद क्षेत्र झारखण्ड में छिपा हुआ था जिसे पकड़ने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हासिल हुई । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को ट्रांजिट रिमाण्ड हेतु पलामू, डाल्टनगंज (झारखण्ड) में कोर्ट में कर अभियुक्त का 48 घण्टे का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर उसे सोमवार को पिथौरागढ़ लाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here