खेत में पानी को लेकर हुए विवाद में चली गोलियां, 3 की मौत

0
72

सत्तार अली
लक्सर (महानाद) : लक्सर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव में खेत में पानी को लेकर दो पक्षों के बीच चला आ रहा विवाद आज इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर गोलियों की बौछार कर दी गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल हॉस्पिटल भिजवा दिया।

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गाँव खेड़ी में दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। आज खेत में पानी को लेकर फिर से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद जुल्फिकार पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे दूसरे पक्ष के लोग गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हें पहले सीएचसी लक्सर और फिर रुड़की के निजी अस्पताल लाया गया वहाँ डॉक्टरों ने हुसैन (45) पुत्र तैमूर, शहजान उर्फ कालू (45) पुत्र अहमद हसन एवं कैफ (26) पुत्र तसलीम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ताहिर पुत्र लतीफ व सैफ पुत्र इंतखाब एवं गय्यूर व रिजवान पुत्रगण जहीर घायल हो गए। जिनका इलाज रुड़की के हॉस्पिटल में चल रहा है।

Advertisement

मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि लक्सर कोतवाली के गाँव खेड़ी में दो पक्षों में खेत में पानी देने को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इससे पहले भी दोनों पक्षांे के बीच झगड़ा हो चुका है। आज भी पानी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमे एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई है। जिसमे कुछ लोगों के मरने की सूचना है। आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस की टीमें लगा दी गयी हैं। बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here