खुशखबरी : अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से दौड़ेगी काशीपुर-रामनगर पैसेंजर

0
219

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काफी लंबे इंतजार के बाद रेल प्रशासन ने रामनगर-काशीपुर के लिए रोजाना शाम को पैसेंजर ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। ट्रेन अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगी।

मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि काफी समय से काशीपुर-रामनगर के बीच पैसेंजर ट्रेन की मांग की जा रही थी। मुरादाबाद से आने वाली ट्रेन काशीपुर स्टेशन तक ही आती थी। काशीपुर और आसपास के क्षेत्र से बड़ी तादाद में लोग काम के सिलसिले में रामनगर जाते हैं। सुबह के समय ट्रेन होने से लोग आसानी से रामनगर पहुंच जाते हैं। लेकिन शाम को ट्रेन न होने से उन्हें लौटने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। काशीपुर वापस आने के लिए लोगों को बस का महंगा भाड़ा चुकता करना पड़ता था। शाम को वापसी में मजदूरों को प्राइवेट वाहनों से धक्के खाने पड़ते हैं। शाम के समय पैसेंजर ट्रेन की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन अधिकारियों ने विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा था।

Advertisement

चौधरी ने बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रामनगर से शाम के समय काशीपुर के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है। इसके संचालन की तिथि और समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है। 30 सितंबर तक इस संबंध में सूचना आ जाएगी। संभवतः अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में ट्रेन संख्या-55313 का संचालन शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here