निया ठाकुर बनी ब्रिक्स ह्यूमन राइट्स मिशन की महिला विंग की महानगर अध्यक्ष

0
186

रिम्पी बिष्ट

हल्द्वानी (महानाद) :  ब्रिक्स ह्यूमन राइट्स मिशन के उत्तराखंड राज्य के महिला विंग की प्रदेश महिला अध्यक्ष कनक चंद की अध्यक्षता में हल्द्वानी में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें महानगर हल्द्वानी की युवा महिला टीम की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मिस निया ठाकुर को महानगर हल्द्वानी का अध्यक्ष, एकता पौडीयाल को उपाध्यक्ष, बबिता बिष्ट को सचिव और आकांशा सुयाल को उपसचिव और योविका शर्मा को सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया है। ये नियुक्तियां राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कविता रायजादा की सहमति से की गई हैं ।

Advertisement

यहाँ कनक चंद ने बताया कि महानगर में युवा शक्ति को संगठित कर समाज की सेवा के लिए नियुक्त किया गया है ताकि महानगर के लोग अपनी समस्याओं को इस टीम के आगे रखकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सके। युवा टीम बहुत ही एक्टिव और जुझारू है। सभी को राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप पाटिल खंडापूरकर ( बाबाश्री) उत्तराखंड राज्य की उपाध्यक्ष नीरज चिलकोटी, राज्य सचिव उमा भण्डारी जी राज्यसचिव शेखर संगीत राव, प्रदेश अध्यक्ष अनीश अग्रवाल, महासचिव संजय दुमका ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here