पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ धरने पर बैठे आप नेता दीपक बाली

0
83

रुद्रपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने रुद्रपुर में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट एवं वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह के विरुद्ध पुलिस द्वारा दर्ज किए गए झूठे मुकदमे की घोर निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से पत्रकारों का उत्पीड़न करने वाले और फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के संकट की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी उनके साथ है और जरूरत पड़ने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने घोषणा की कि पत्रकारों की समस्याओं का सम्मानजनक समाधान न हुआ तो आम आदमी पार्टी पत्रकारों के धरना स्थल पर ही होली बनाएगी।

पत्रकारों के साथ घटित घटना का पता चलते ही आप नेता दीपक बाली जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे और आम आदमी पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कैंप कार्यालय के सामने पत्रकारों द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर पहुंचकर लोकतंत्र के चैथे स्तंभ को आप पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन की घोषणा की।

Advertisement

इस अवसर पर बाली ने कहा कि अपने 4 वर्षों के नाकामी भरे कार्यकाल के समाचारों से प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा की प्रदेश सरकार खिसिया गई है और चिढ़ कर पुलिस के द्वारा पत्रकारों का शोषण करने जैसी घृणित मानसिकता पर उतर आई है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री बुजुर्गों-महिलाओं और आम जनता को पुलिस से पिटवाते थे तो मौजूदा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पुलिस ने पत्रकारों पर ही हल्ला बोल दिया है और मीडिया की आवाज दबाने के लिए भरत शाह जैसे वरिष्ठ पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसा दिया है।

बाली ने कहा कि शाह और उनके साथ समाचार संकलन करने गए पत्रकार भाइयों का क्या कसूर था कि पुलिस के सामने ही सिडकुल पुलिस चौकी में कुछ लोगों द्वारा पत्रकारों के साथ जमकर मारपीट की गई और पुलिस पत्रकारों की रक्षा तो क्या करती उल्टे पत्रकार भरत शाह को झूठे मुकदमे में फंसा दिया। बाली ने मांग की कि यह सब पुलिस ने किन असरदार लोगों के इशारे पर किया उन लोगों को जगजाहिर किया जाए और पत्रकारों के साथ जिन लोगों ने मारपीट की उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने के दोषी अफसर को भी दंडित किया जाये।

बाली ने कहा कि जब तक पीड़ित पत्रकारों को सम्मानजनक न्याय नहीं मिलता तब तक आम आदमी पार्टी पत्रकारों के हर संघर्ष में सबसे आगे खड़ी नजर आएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मांगों को समय रहते पूरा नही किया गया तो जरूरत पड़ने पर आम आदमी पार्टी धरना स्थल पर ही होली पर्व मनाएगी।

इस अवसर पर आप के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, काशीपुर के संगठन मंत्री मयंक शर्मा, मनोज कौशिक, अर्शदीप सिंह, मलकीत सिंह, अमिताभ सक्सेना, अमित सक्सेना, सूबा सिंह, आमिर हुसैन, अजयवीर, अमरदीप, रवि कुमार सहित सैकड़ों आप कार्यकर्ता मौजूद थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here