रामनगर : आवश्यक सेवाओं में शामिल हुई शराब की दुकान?

0
208

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : शायद शराबियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शराब को भी आवश्यक सेवाओं में शामिल कर लिया है। तभी सरकार द्वारा घोषित गाइडलाइन को ठेंगा दिखाते हुए 2 बजे के बाद भी भवानी गंज स्थित शराब की दुकान पर खुलेआम शराब बेची जा रही है।

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है जिसके अनुसार आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे। जहां रामनगर क्षेत्र में गाइडलाइन के अनुसार नियत समय 2 बजे बंद कर दिए गए वहीं भवानीगंज चैराहे पर देशी शराब की दुकान सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए 2 बजे के बाद भी खुली रही। क्या शराब की दुकान को आवश्यक सेवाओं में शामिल कर लिया गया है? और यदि नहीं तो उक्त शराब विक्रेता के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है? इसका इंतजार रहेगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here