काशीपुर : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार

0
529

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए का 4 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि पुलिस ने गुलाबों ढकिया रोड स्थित एक मकान में छापामारी कर 4 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर खास की सूचना पर सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छीना फार्म ढकिया गुलाबो के एक घर से जिस्मफरोशी वेश्यावृत्ति करने वाले सेक्स रैकेट आशा शर्मा उर्फ अनीता शर्मा पत्नी श्री गणेश लाल शर्मा निवासी ढकिया गुलाबो काशीपुर, मुन्नी देवी उर्फ मोनी पत्नी ओमप्रकाश गुप्ता निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश हाल पता ढकियागुलाबो काशीपुर, साधना देवी उर्फ आरती पत्नी विजय कुमार निवासी सुभाष नगर काशीपुर, बबीता शर्मा पत्नी सौरव शर्मा निवासी डिजाइन सेंटर काशीपुर व दो व्यक्ति प्रवीण सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ढकिया कुंडेश्वरी काशीपुर व विकास कुमार पुत्र स्वर्गीय हेमराज निवासी आवास विकास काशीपुर स्थाई पता जबलपुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से वेश्यावृत्ति नगद ₹2000 निरोध तीन महिला पर्स मौके से बरामद हुए जिस के संबंध में थाना काशीपुर मैं मुकदमा दर्ज कर धारा 3 /4/5 8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम- में सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौकी प्रभारी टांडा उज्जैन, कॉन्स्टेबल, देवानंद, कॉन्स्टेबल, भूपेंद्र जीना , कॉन्स्टेबल, नरेंद्र मेहता कॉन्स्टेबल सागर सिंह ,कॉन्स्टेबल गिरीश कांडपाल एसओजी काशीपुर, कॉन्स्टेबल जरनैल सिंह एसओजी काशीपुर, कॉन्स्टेबल दीपक सिंह एसओजी काशीपुर, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार एसओजी काशीपुर,महिला कॉन्स्टेबल ,धना देवी कॉन्स्टेबल आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here