कुंडा : प्रधान पति पर साथियों सहित नाबालिग बच्चों सहित पति-पत्नी संग मारपीट के आरोप

0
570

काशीपुर (महानाद) : कुंडा थाना पुलिस ने दो नाबालिग भाइयों सहित पति-पत्नी केे साथ मारपीट करने के मामले में प्रधान पति सहित आठ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

बैलजूड़ी निवासी सीमा बेगम पत्नी सलीम अहमद ने कुंडा थाना में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार 22/10/2021 को दोपहर के 2 बजे उसके नाबालिग बच्चे मस्जिद में नमाज पढ़ने गये थे। जैसे ही वे नमाज पढ़ कर बाहर निकले तभी मस्जिद के बाहर घात लगाये बैठे प्रधान पति सरफराज, महराज पुत्र शाहिद हुसैन, उजैर, बिलाल पुत्र जुल्फिकार, हासिम पुत्र हाकम अली, मोहसिन पुत्र कलुवा नम्बरदार, रिजवान पुत्र तौकीर, फिरोज पुत्र मुस्तर निवासीगण बैलजूड़ी ने लाठी- डंडो से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया जिससे उसके पुत्र आदिल, फाइज पुत्र सलीम अहमद के सिर में गम्भीर चोटें आयी हैं।

सीमा ने बताया कि जब वह अपने बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्हें बचाने पहुंची तो इन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

सीमा ने बताया कि इसके बाद शाम के लगभग 7 बजे उसके पति सलीम अपने भाई के घर जा रहे थे तो उक्त सभी लोगो ने एकराय होकर उसके पति को रोक लिया तथा बुरी तरह से लाठी- डंडों से मारपीट कर दी। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर वह खुद, नसीम पुत्र अहमद हसन, नईम पुत्र अहमद हसन, अजीम पुत्र नन्हें मौके पर पहुंचे तथा बमुस्किल अपने पति को बचाया। सीमा ने बताया कि सरफराज अपने हाथ में अपना रिवाल्वर लेकर लहरा रहा था व जान से मारने की धमकी दे रहा था।

सीमा ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं, प्रधान पवति सरफराज ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने सलीम पर आरोप लगाये हैं कि उक्त सलीम गौकशी व स्मैक का धंधा करता है। जिसे वे रोकने का प्रयास करते हैं। जिसकी वजह से सलीम उनसे रंजिश रखता है। उन्होंने भी पुलिस को सलीम के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उनकी तहरीर पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की और एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिस पर उन्होंने अपनी जमानत करवाई। उन्होंने बताया कि आज वे प्रधान संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर थानाध्यक्ष के सामने अपना पक्ष रखेंगे।

वहीं उन्होंने बताया कि उन्होंने सलीम के परिवार के साथ मारपीट नहीं की है बल्कि 22 अक्टूबर को 2 बजे सलीम व उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट की थी। जिसमें उन्हें चोटें भी आई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here