जसपुर : डॉ. सिंघल ने पहला टीका लगवा कर किया कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

0
67

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में पहुंची कोरोना वैक्सीन का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक की उपस्थिति में पहला टीका पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने लगवा कर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दूसरा टीका चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश शर्मा के लगाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये अस्पताल को अभी 22 वैक्सीन मिली हैं। एक वैक्सीन में 10 लोगों के हिसाब से 220 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य केंद्र में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक की मौजूदगी में पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाकर वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया। जिसमें अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, कर्मचारीगण, हेल्थ वर्कर्स, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशाओं को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि अब तक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों सहित करीब 40 कर्मचारियों को कोरोना टीका लग चुका है और टीका लगने के बाद आधे घंटे तक प्रत्येक को वहीं रोककर चेक किया जा रहा है। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना टीका लगने से किसी भी व्यक्ति को डरने की कोई जरूरत नहीं है। इससे साइड इफेक्ट का कोई खतरा नहीं है।

…वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीएस पचपाल द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हितेश कुमार शर्मा को बीती 26 जनवरी को सम्मानित किए जाने पर डॉक्टर्स एवं उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव समेत अन्य कार्यों के लिए पूर्ण मनोयोग कर्तव्य निष्ठा, लगन शीलता व पूर्ण क्षमता के साथ उत्कृष्ट कार्य के लिए 26 जनवरी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है।

डॉ. एच के शर्मा को बधाई देने वालों में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ. आशु सिंघल, डॉ. विद्याभूषण, डॉ. मनीष चैहान , डॉ. एमपी सिंह, डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलौत, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. पूजा चैहान, डॉ. नीरज कुमार सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, डॉ. सुदेश चैहान, मौ. यामीन, कुलवंत सिंह, कुलदीप बंसल, अवलोक जैन आदि शामिल रहे।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश शर्मा ने बताया कि अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराए जाने एवं चिकित्सा सेवाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर 29 जनवरी को देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here