गजब : गूगल पर देखे हत्या के तरीके, फिर की प्रेमिका की हत्या, फिर सर्च किया, कितनी होगी सजा

0
86

पाली (महानाद) : पुलिस ने 1 नवंबर को हुई 12वीं की छात्रा की हत्या के मामले में उसके 19 साल के दातीवाड़ा गांव निवासी सनकी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पाली जिले के पांचलवाड़ा गांव की 12वीं की छात्रा का दातीवाड़ा गांव निवासी एक युवक विक्रम माली से पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नाबालिग युवती उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी। लेकिन युवक इसके लिए तैयार नहीं था। इसके बाद युवती ने उससे बात करना कम कर दिया, जिस पर युवक को लगने लगा कि अब युवती का चक्कर किसी दूसरे लड़के के साथ चल रहा है। सोमवार की शाम को युवक ने युवती को कई बार कॉल की। जब वह उससे मिलने पांचलवाड़ा गांव में सुनसान क्षेत्र में बनी पानी की टंकी के पास पहुंचा तो युवक ने उसे ताना मारते हुए पूछा कि क्या किसी ओर से बात कर रही थी। जिस पर दोनों मंे बहस हो गई और गुस्से में आकर विक्रम माली पुत्र अमृतलाल माली ने नुकीले पत्थर से एक के बाद एक कई वार नाबालिग युवती के सिर पर करके उसकी हत्या कर दी और पुलिस से बचने के लिए वह मंगलवार, 2 नवंबर को मुंबई भागने के लिए घर से निकल गया। जिसे पुलिस ने फालना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जब पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल चेक किया तो पुलिस के भी होश उड़ गए। आरोपी विक्रम ने अपने मोबाइल पर गूगल पर सर्च कर रखा था कि हत्या करने पर किस धारा में अधिकतम कितनी सजा हो सकती है। जहर कितने तरीके के होते हैं? किस जहर से जल्दी मौत हो जाती है। विक्रम ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी प्रेमिका किसी ओर से बात करती थी। उससे शादी कैसे करता। इसलिए उसकी जान ले ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here