जसपुर : ‘आप’ के पूर्व नेता अजय अग्रवाल अब ‘हाथी’ से भरेंगे हुंकार

0
384

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : चुनाव से पूर्व नेताओं की दलबदल राजनीति के चलते आशियाना बदल नेताजी नित नया ठिकाना ढूंढ रहे है। जसपुर में समाजसेवी अजय अग्रवाल ने जसपुर की राजनीति में अपने नए कदम से हलचल पैदा कर दी है।
बता दें कि बीते दिनों अजय अग्रवाल ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी ही पार्टी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया था। दरअसल अजय अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी में अपना टिकट कटने के बाद पार्टी छोड़कर निर्दलीय मैदान में उतरने की बात कही थी। आज उन्होंने नया कदम बढ़ाते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी मेघराज सिंह से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो पार्टी व अजय अग्रवाल के बीच हुई बातचीत में सकारात्मक संकेत मिले है। माना जा रहा है कि वह जसपुर से बसपा प्रत्याशी हो सकते हैं।
उधर, बसपा प्रदेश प्रभारी मेघराज सिंह ने कहा कि आज बीस प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है। इसके बाद अजय अग्रवाल के नए कदम से जसपुर की राजनीति में हलचल मच गई है।
यहां बता दें कि करीब चार दशक पूर्व से राजनीति कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी अजय अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के जरिए अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। लगातार 40 वर्ष पार्टी में सेवाएं देने के बाद टिकट कट जाने पर उन्होंने पार्टी की नीतियों को गलत बताकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें ‘आप’ की टोपी पहना कर आम आदमी पार्टी का झंडा थमा दिया था। टिकट की आस पूरी ना होने पर उन्होंने आम आदमी पार्टी भी छोड़ दी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 62-विधानसभा क्षेत्र जसपुर से चुनाव लड़ने का मन बना लिया था। एक सप्ताह पूरा भी नहीं हुआ कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर जसपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद का चुनाव लड़ने हेतु अपनी टिकट की मांग को रखा।
बहुजन समाज पार्टी से हरी झंडी मिलने के बाद आज बृहस्पतिवार को वरिष्ठ समाजसेवी अजय अग्रवाल ने काशीपुर रोड स्थित एक होटल में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी मेघराज सिंह के साथ मिलकर प्रेस वार्ता के जरिए इस बात का खुलासा किया। अब अजय अग्रवाल ‘हाथी’ की सवारी करेंगे। अजय अग्रवाल ने बताया कि वह बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़कर जसपुर के विधायक बनेंगे।
इसमें कोई दोराय नहीं कि जसपुर क्षेत्र में बसपा का जबरदस्त वर्चस्व है। यहां पूर्व में ही बसपा के बैनर पर बसपा नेता हाजी जाहिद के नेतृत्व में जसपुर नगर पालिका चेयरमैन की सीट मुमताज बेगम के पक्ष में विजयी हुई थी। इस बात को मद्देनजर किसी भी पार्टी की तुलना में बसपा को कम नहीं आंका जा सकता। अगर सीधी भाषा में कहें तो वर्तमान समय में बहुजन समाज पार्टी की सीधी टक्कर भाजपा के संभावित प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल से होगी।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम तथा जिलाध्यक्ष लेखराज गौतम मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here