देहरादून (महानाद): कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) के अन्तर्गत इलाज कर रहे काशीपुर के 3 अस्पतालों सहित उत्तराखंड के कुल 10 अस्पतालों का अनुबंध सस्पेंड कर दिया गया है। कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं, उत्तराखण्ड की निदेशक दीप्ति सिंह ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
दीप्ति सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अन्तर्गत आच्छादित बीमांकितों एवं उनके आश्रितों को द्वितीयक स्तरीय चिकित्सकीय सुविधायें प्रदान कराये जाने के उद्देश्य से नगद रहित (कैश लैस) योजना के तहत निर्धारित नियम एवं शर्तों के अधीन निजी चिकित्सा संस्थानों (प्राइवेअ अस्पतालों) को अनुबन्धित किया गया था। लेकिन वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुबन्धित चिकित्सा संस्थानों के द्वारा यू.टी.आई. पोर्टल पर जमा किये गये देयकों की समीक्षा उपरांत संज्ञान में आया कि कुछ अनुबन्धित चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों में भर्ती के मामलों में आने वाले उपचार का व्यय सामान्य से कहीं अधिक है।
जिन अस्पतालों का अनुबंध समाप्त किया गया है उनमें
1. श्री कृष्णा अस्पताल, गिरीताल रोड काशीपुर, उधम सिंह नगर
2. केवीआर हास्पिटल, रिलायंस पैट्रोल पम्प, काशीपुर, उधम सिंह नगर।
3. अनमोल अस्पताल, काशीपुर, उधम सिंह नगर,
4. मैट्रो हॉस्पिटल एवं हार्ट इन्सीटयूट, (ए यूनिट ऑफ सनहिल प्रा.लि.), हरिद्वार,
5. वेलनगिरी हिल्स नर्सिंग होम, हरिद्वार रोड़, रुड़की, हरिद्वार
6. रैंकर्स अस्पताल, सलीमपुर बाईपास रोड़, हरिद्वार
7. मेडिकेयर अस्पताल, चकराता रोड़, सेलाकुई, देहरादून
8. ड्डष्णा मेडिकल सेंटर, 22, इंदर रोड़, डालनवाला, देहरादून
9. बालाजी अस्पताल, हल्द्वानी, नैनीताल,
10. बृजलाल अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर प्रा.लि., हल्द्वानी, नैनीताल,
आदेश के अनुसार इन सभी अस्पतालों में ईएसआई के अन्तर्गत चिकित्सा सुविधा को निलंबित (सस्पेंड) किया गया है। साथ ही इन चिकित्सा संस्थानों से अपना पक्ष एक माह के भीतर निदेशालय को उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। लेकिन इन अस्पतालों में पूर्व से चिकित्सा उपचार प्राप्त कर रहे भर्ती मरीजों का उपचार जारी रहेगा।
Skin tags are small, harmless growths on the skin that can be unsightly and annoying. Many people are looking for effective solutions to remove these skin tags without the need for expensive and painful procedures.
Take a look at my blog … http://www.hucellbio.com/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=355158