भारत की हरनाज कौर संधू बनी मिस यूनिवर्स, पहना सबसे महंगा ताज, जानें कितनी होती है कमाई, क्या-क्या होती है जिम्मेदारी

0
350

नई दिल्ली (महानाद) : चंडीगढ़ की 21 वर्ष की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। हरनाज मॉडलिंग के साथ-साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं। हरनाज लोक प्रशासन में मास्टर्स कर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में मौका मिला तो वे फिल्मों में काम करना चाहेंगी। एक पंजाबी लड़की होने और अपनी जड़ों के प्रति सच्चे रहते वह पॉलीवुड (पंजाब फिल्म इंडस्ट्री) से डेब्यू कर चुकी हैं। उनकी दो पंजाबी फिल्मों ‘पाऊ बारां’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों की निर्माता अभिनेत्री से निर्माता बनीं उपासना सिंह बना रही हैं।

हरनाज की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उनकी मां रविंदर कौर संधू ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। मैं बयां नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं। हरनाज हमेशा से बहुत सक्रिय और दृढ़निश्चयी रही हैं। उसके शिक्षकों और प्रिंसिपल ने उसका बहुत समर्थन किया है।

Advertisement

बता दें कि 70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ था। साउथ अफ्रीका और पराग्वे की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए संधू ने मिस यूनिवर्स (ब्रह्माण्ड सुंदरी) का ताज पहना।

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने अब तक के सबसे महंगे ताज को पहना है। इजरायल में आयोजित इस समारोह में मिस यूनिवर्स 2021 के ऐलान के बाद मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने हरनाज के सिर पर हीरे का खूबसूरत ताज सजाया।

आपके मन में यह सवाल भी जरूर उठते होंगे कि ताज की कीमत क्या कीमत होती है, विश्व सुंदरी को कितनी प्राइज मनी मिलती है। तो आइये जानते हैं इन सवालों के जवाब –

मिस यूनिवर्स का ताज समय-समय पर बदलता गया है। 2019 में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के नए ज्वैलर डवनंूंक श्रमूमसतल नेMouawad Power of Unity Crown तैयार किया. 2019 में साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi, 2020 में मेक्स‍िको को एंड्रिया मेजा और अब मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने अब तक के सबसे महंगे ताज को पहना है। इस ताज की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर है जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 37,8790,000 रुपये यानि 37 करोड़ रुपये से अधिक है।

यह ताज प्रकृति, ताकत, खूबसूरती, नारीत्व और एकता से प्रेरित है। इस ताज को 18 कैरेट गोल्ड, 1770 डायमंड्स, सेंटरपीस में शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड जिसका वजन 62.83 कैरट है से तैयार किया गया है. ताज में पत्तियों, पंखुड़ियां और लताओं के डिजाइंस, सात महाद्वीपों के सुमदायों को रिप्रेजेंट करती है।

मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन कभी मिस यूनिवर्स की प्राइज मनी का खुलासा नहीं करता है, पर बताया जाता है कि ये लाखों रुपये का इनाम होता है। मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एक साल रहने की खुली इजाजत होती है। यह अपार्टमेंट उन्हें मिस यूएसए के साथ शेयर करना होता है। इस एक साल के अंतराल में मिस यूनिवर्स के लिए यहां ग्रॉसरी, ट्रांसपोर्ट आदि सभी चीजों की सुविधा दी जाती है।

मिस यूनिवर्स को असिस्टेंट्स और मेकअप आर्टस्ट्सि की एक टीम दी जाती है। एक साल तक मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, शूज, कपड़े, ज्वैलरी, स्किन केयर आदि दी जाती है। उन्हें मॉडलिंग में मौका देने के उद्देश्य से पोर्टफोलियों बनाने के लिए बेस्ट फोटोग्राफर्स दिए जाते हैं। उन्हें प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट, न्यूट्रिशन, डर्मटोलॉजी और डेंटल सर्विस दी जाती है। एक्सक्लुसिव इवेंट्स, पार्टीज, प्रीमियर, स्क्रनिंग्स, कास्टिेग्स में एंट्री, ट्रैवलिंग प्रीविलेज, होटल में रहने-खाने का पूरा खर्च दिया जाता है. पूरी दुनिया दोबारा घूमने का मौका मिलता है।

जहां मिस यूनिवर्स को ये लग्जरी मिलती है तो साथ में बड़ी जिम्मेदारी भी होती है। उन्हें इवेंट्स, पार्टीज, चैरिटी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की बतौर चीफ अंबेसडर जाना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here