काशीपुर में नेत्र चिकित्सक पर भड़के किसान, विधायक चीमा से मांगा इस्तीफा

0
224

विकास अग्रवाल

काशीपुर (महानाद) : शहर के एक नेत्र सर्जन द्वारा फेसबुक पर किसानों के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज दर्जनों किसान उनके चैती सिथत अस्पताल पहुंच गये और अस्पताल के सामने खड़े होकर जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर आईटीआई थाना इंचार्ज विद्यादत्त जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। किसानों का आक्रोश देख डाॅक्टर ने अपने अस्पताल को अंदर से बंद कर लिया। आईटीआई प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने डाॅ. देवेंद्र चंद्र को सुरक्षा के लिहाज से थाने चलने को कहा लेकिन उनके परिजनों ने मना कर दिया। बाद में डाॅक्टर और उनके परिजनों ने किसानों से माफी मांग कर मामले का पटाक्षेप कर दिया।

Advertisement

उधर मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा भी मौके पर पहुंचे। लेकिन किसान उनके खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। उन्होंने विधायक से मांग की कि वे इस्तीफा देकर किसानों का समर्थन करें। जिसके बाद पुलिस विधायक चीमा को किसानों से बचाती हुई वहां से ले गई।

वहीं विधायक चीमा ने कहा कि वे स्वयं भी किसान परिवार से हैं। डाॅक्टर द्वारा किसानों के विरुद्ध चुभने वाली बात कही गई जो कि नहीं कहनी चाहिए थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here