युवाओं को दिया जाये बेरोजगारी भत्ता : मुस्लिम यूथ मोर्चा

0
86

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोरोना महामारी के चलते कोविड कर्फ्यू में बेरोजगार हुए युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने सहित अन्य मांगों को लेकर उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के पदाधिकारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट आंकाक्षा वर्मा के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा।

उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर मुन्ना के नेतृत्व में संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते करीब डेढ़ माह से कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। इसके चलते युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। मोर्चा ने युवाओं को बेरोजगार भत्ता देने, बिजली का बिल माफ करने, छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहायता देने और निजी स्कूलों को आर्थिक पैकेज दिये जाने की मांग की है।

Advertisement

ज्ञापन में कहा गया कि बैंकों द्वारा लोन पर लिये गये ई-रिक्शा की किश्तें देने में छूट दी जाये तथा नगर निगम द्वारा ठेले वालों को 10 हजार रुपये का लोन दिये जाने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में डा. एमए राहुल, मोनू सिद्दीकी, वसीम अकरम आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here